Navigation

क्या आपको पता है कि सैनिकों के बाल हमेशा छोटे क्यों होते हैं

क्या आपको पता है कि सैनिकों के बाल हमेशा छोटे क्यों होते हैं



एक बात तो हम सब जानते हैं कि सैनिकों को युध्द के क्षेत्र में अधिक से अधिक समय बिताना पड़ता है। युध्द के दौरान उन्हें सर पर हेलमेट और कई प्रकार के गैजेट्स पहनने होते हैं। जिसकी वहज से सैनिक लंबे बाल नही रखते हैं छोटे बाल रखने से गर्मी भी कम लगती है। और गैजेट्स पहनने में आसानी होती है।

जब सैनिक बंदूक से निशाना लगते हैं तो इसके लिए उन्हें धैर्य की जरूरत होती। निशाना लगाते वक्त बीच में एक बाल भी बाधा बन सकता है। इसके लिए बालों को छोटा रखा जाता है। एक भी बाल बंदूक में गिर जाए तो बंदूक खराब हो सकती है। इसलिए बालों को छोटा रखा जाता है।

आपने सुना तो होगा कि छोटे बाल बहुत जल्द ही सुख जाते हैं और सैनिकों को कई बार नदी-नाले और बारिशों का सामना करना पड़ता है जिसकी वहज से लंबे बाल रखने से सर्दी जुकाम की चपेट में आ सकते हैं छोटे बाल रखने से इन खतरों से बचा जा सकता है इसलिए उनके बालों को छोटा रखा जाता है।

कई बार तो ऐसा होता है सैनिकों का दुश्मनों से आमना सामना भी होता है और बल का प्रयोग होता है। अगर दुश्मनों के हाथ में बाल आ जाए तो यह एक कमजोरी साबित हो सकती है बालों को निशाना बनाकर सैनिक को अपने कब्जे में ले सकते हैं। इसलिए बालों को इतना छोटा रखा जाता है कि बाल दुश्मन की पकड़ में न आए।
Share
Banner

Post A Comment: