Navigation

क्या है इस होटल में जो लोग 60 हजार सीढ़ियां चढ़ कर भी आते हैं

आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बता रहे हैं जहां पहुंचने के लिए आपको 50 या 100 नहीं बल्कि पूरी 60 हजार सीढ़ियां चढनी पड़ती हैं। आप यही सोचेंगे कि इस होटल में कौन जाना पसंद करेगा लेकिन ऐसा नहीं है हर साल यहां बहुत से टूरिस्ट आते हैं।

क्या है इस होटल में जो लोग 60 हजार सीढ़ियां चढ़ कर भी आते हैं



इस कमाल के होटल का नाम है जेड स्क्रीन होटल और यह चाइना में स्थित है। आपको बता दें कि यह होटल दुनिया के सबसे दुर्गम और गजब के होटलों में से एक है। इस होटल तक पहुंचने के लिए आपको कई पहाड़ों पर से होकर गुजरना पड़ता है और साथ ही 60 हजार सीढ़ियां चढ़कर जानी पड़ती हैं क्योंकि यह होटल चीन की यलो पर्वत श्रंखलाओं पर बना हुआ है।


इस होटल को लव कपल्स के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि यहां पर कपल्स अपने सच्चे प्यार के साथ आकर एक रेलिंग पर ताला लगाते हैं और उसकी चाभी पहाड़ों में फेंक देते हैं और फिर मन्नत मांगते हैं। कहा जाता है कि उनकी मांगी हुई मन्नत पूरी भी होती है।
Share
Banner

Post A Comment: