Navigation

चीन में मिला सबसे बड़ा मशरूम- जाने इसके बारे में कुछ खास..

बरसात के दिनों में मशरूम बेहद अधिक पाया जाता है, लेकिन इसे इस सीजन में ज्यादा नहीं खाना चाहिए, हालांकि आज बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े मशरूम की, आपने अपने जीवन में कई तरह के और बड़े-बड़े मशरूम देखे होंगे, लेकिन चीन के युन्नान प्रांत में अब तक का सबसे विशाल मशरूम पाया गया है।
चीन में मिला सबसे बड़ा मशरूम- जाने इसके बारे में कुछ खास...

इस मशरूम का बजन आठ किलोग्राम का है और यह 1.8 मीटर के क्षेत्र में फैला था। चीनी मीडिया के अनुसार यह मशरूम युन्नान प्रांत के (पुअर शहर के रीवर नेशनल पार्क में मिला है)। इस मशरूम को लेकर स्थानीय
लोगो के साथ-साथ अधिकारियों ने भी माना की इससे पहले इतना बड़ा मशरूम नहीं देखा।

हालांकि जानकारों कहना है कि यह मशरूम खाने लायक नहीं है, अधिकारियों के अनुसार उन्होंने जब इस मशरूम को देखा तो इसका आधा हिस्सा पत्तो से घिरा था। उन्होंने बताया कि इसका रंग भूरा था। आपको बता दें कि इस पार्क में कई अगल-अलग तरह के भी पैधे भी है।
Share
Banner

Post A Comment: