Navigation

ये है दुनिया की सबसे दुखी बिल्ली, जानिए क्याें ?


इस बिल्ली को देख कर हर कोई बोलेगा की कितनी उदास है यह बिल्ली। इस बिल्ली को इंटरनेट यूजर्स ने दुनिया की सबसे दुखी बिल्ली का रुतबा दिया है। लुहु नाम की यह बिल्ली चाहे कुछ भी करे, लेकिन उसके चेहरे के भाव कभी नहीं बदलते। उसकी आंखों में यही गहरी उदासी छाई रहती है। लुहु बीजिंग में अपने मालिक मैगी लियू के साथ रहती है। उसके साथ उसके 2 भाई और भी हैं।इस बिल्ली  को इंटरनेट यूजर्स ने दुनिया की सबसे दुखी बिल्ली का तमगा दिया है।

  ये है दुनिया की सबसे दुखी बिल्ली, जानिए क्याें

लुहु नाम की यह बिल्ली चाहे कुछ भी करे, लेकिन उसके चेहरे के भाव कभी नहीं बदलते। उसकी आंखों में यही गहरी उदासी छाई रहती है।।लुहु के दोनों भाई जहां खुश दिखते हैं, वहीं लुहु के चेहरे के भाव बदलने का नाम ही नहीं लेते।लुहु खेलती है, खाती है, सजती-संवरती भी है, लेकिन उसकी आंखों की उदासी दूर ही नहीं होती।
इसी वजह से उसके फैंस ने उसे दुनिया की सबसे दुखी बिल्ली कहना शुरू कर दिया है।उसकी उदास आंखें ही उसे इंटरनेट यूजर्स के बीच फेमस बना रही हैं।

कुछ लोग उसकी 'उदासी' के मजे ले रहे हैं तो कुछ गंभीरता से इस बात पर विचार कर रहे हैं कि आखिर लुहु इतनी उदास है क्यों!लुहु के मालिक मैगी ने अपनी इन तीनों बिल्लियों की तस्वीरों को शेयर करने के लिए इंस्ट्राग्राम एक पेज भी बनाया है. दोस्तों इस पेज पर इन बिल्लियों के 40,000 फॉलोअर्स बन चुके हैं।


Share
Banner

Post A Comment: