Russia Interesting 15 Facts in Hindi | रूस के बारे में रोचक तथ्य
Russia Interesting Facts in Hindi रूस के बारे में रोचक तथ्य
1. रूस क्षेत्रफल के हिसाब से प्लूटो ग्रह से भी बड़ा है.
2. Russia विश्व का ऐसा देश है जिसक एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है.
3. एप्पल कंपनी का मूल्य पूरे रूस की शेयर मार्केट से अधिक है.
4. रूस के पास किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा 8400 परमाणु हथियार है.
5. रूस की झील “Baikal” में दुनिया का 20% शुद्ध पानी है.
6. प्रत्येक रसियन हर साल 18 लीटर बीयर पीता है.
7. रूस में पुरूषो की तुलना में महिलाएँ की संख्या 9 लाख अधिक है.
8. रूस के एक कॉफी हाउस में खाना और पीना 
तो मुफ्त है लेकिन आपको यहां पर समय बिताने के लिए फीस देनी पड़ती है. इस 
कैफे में एक मिनट बिताने के लिए आपको करीब 1 से 3 रूबल चुकाने होंगे. यह 
विचार सबसे पहले चीन में जन्मा था.
9. रूस के आखिरी बिंदु से अमेरिका केवल 4 कि.मी. दूर रह जाता है.
10. रूस के करीब 110 लोग देश की कुल 
संपत्ति का 35 फीसदी हिस्सा अपने पास रखे हुए हैं. इस देश में आर्थिक 
असमानता काफी हद तक फैली हुई है.
11. 1867 में अमेरिका ने केवल 45 करोड़ 81 लाख रूपए में रूस से अलास्का को खरीद लिया था.
12. 1908 में इम्पीरियल रूसी ओलिंपिक टीम 
अपने खेल के लिए 12 दिन लेट पहुँची थी क्योकीं ये ग्रेगोरियन कैलेंडर का 
उपयोग नही कर रहे थे.
13. सबसे ज्यादा बच्चो को जन्म देने का 
रिकार्ड रूस की एक महिला के नाम हैं. जिसके 69 बच्चे थे. इनमे से 7 तिगड़ी 
थे अर्थात् तीन इकट्ठे पैदा हुए थे और 7 ही जुड़वा और बाकी एक-एक थे.
14. अंतरिक्ष में सबसे पहले उपग्रह भेजने वाला देश रूस ही है.
15. रूस में हर साल 5 लाख से ज्यादा मौत तो केवल शराब की वजह से होती है.

 

Post A Comment: